योगसाधना केंद्र में राज्यपाल/ कुलाधिपति के प्रतिनिधि एवं ओएसडी डॉ• पंकज एल• जानी ने नैक मूल्यांकन प्रस्तुतीकरण की समीक्षा किया–

योगसाधना केंद्र में राज्यपाल/ कुलाधिपति के प्रतिनिधि एवं ओएसडी डॉ• पंकज एल• जानी ने नैक मूल्यांकन प्रस्तुतीकरण की समीक्षा किया–

 

रोहित सेठ

 

नैक मूल्यांकन का प्रस्तुतीकरण संतोषजनक- ओएसडी डॉ• पंकज एल• जानी

 

नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड से ए++ ग्रेडिंग के लिए संकल्पित— कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा..

 

प्राच्यविद्या के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए स्थापित इस संस्था को सशक्त और मजबूत बनाने में संस्था के लोगों ने कठोर तप और परिश्रम के द्वारा पुनः नैक मूल्यांकन की तैयारी कर “ए” ग्रेड से “ए++” ग्रेड लाने के लिये संकल्पित है। आज उसी दिशा में सभी क्राइटेरिया के लोगों ने अपने-अपने मानदण्ड का प्रस्तुतीकरण किया।

उक्त विचार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने महामहिम कुलाधिपति के प्रतिनिधि एवं विशेष कार्याधिकारी डॉ•पंकज एल• जानी के साथ नैक मूल्यांकन की तैयारियों का जायजा लेते हुए व्यक्त किया।

कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि इसके पूर्व उत्तर प्रदेश में इस संस्था का नैक से ग्रेडिंग “ए” रहा है आज सभी लोग मिलकर ग्रेडिंग को अपग्रेड करने हेतु लगन से तैयारी कर रहे हैं जिसमें क्राइटेरिया के प्रत्येक पक्ष को देखा जा गया है।यह तीन भाषाओं (संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी)में तैयार किया गया है।

राज्यपाल के ओएसडी ने नैक मूल्यांकन के तैयारियों की समीक्षा में—

विशेष कार्याधिकारी डॉ पंकज एल जानी ने नैक मूल्यांकन के सातो क्राइटेरिया का क्रमश: सूक्ष्मता से प्रस्तुतीकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सातो

क्राइटेरिया का प्रस्तुतीकरण संतोषजनक रहा है।इसमें चिन्हित कुछ विन्दुओ पर सुधार करने के साथ-साथ और गुणवत्तापूर्ण और टीम भावना से किया जाये।जिससे इसका अपग्रेड होकर ए++ ग्रेड हो सके।

नैक तैयारियों का अंतिम प्रस्तुतीकरण राजभवन में–

नैक मूल्यांकन के समन्वयक प्रो अमित कुमार शुक्ल ने बताया कि राजभवन, लखनऊ में राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के समक्ष शीघ्र नैक मूल्यांकन के समीक्षा हेतु राजभवन य़ह समिति जाएगी।

सात क्राइटेरिया–

1-पाठ्यचर्या समिति.

2-शिक्षण-अधिगम एवं मूल्यांकन.

3-अनुसंधान, नवाचार एवं विस्तार समिति.

4- आधारभूत संरचना अधिगम एवं संसाधन समिति.

5-छात्र समर्थन और प्रगति समिति.

6- प्रशासन नेतृत्व प्रबंधन समिति

7- संस्थागत मूल्य एवं उत्तम परिपाटी समिति.

प्रारंभ में स्वागत और अभिनंदन–

कुलाधिपति के ओएसडी प्रो• पंकज एल• जानी के आगमन पर कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा जी एवं कुलसचिव श्री राकेश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और अभिनंदन किया।

नैक मूल्यांकन समिति-

उक्त टीम में कुलसचिव राकेश कुमार, वित्तअधिकारी संतोषकुमार शर्मा, प्रो रामपूजन पाण्डेय,प्रो हरिशंकर पाण्डेय,प्रो हरिप्रसाद अधिकारी,प्रो सुधाकर मिश्र, प्रो हीरक कांति चक्रवर्ती, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो विधु द्विवेदी,प्रो शैलेश कुमार मिश्र,प्रो विद्या कुमारी डॉ विशाखा शुक्ला,डॉ मधुसूदन मिश्र,

डॉ विजय कुमार शर्मा,डॉ ज्ञानेन्द्र साँपकोटा,डॉ विजेंद्र कुमार आर्य, डॉ कुप्पा स्वामी ,डॉ नितिन कुमार एवं प्रोग्रामर मोहित मिश्र आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!