रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर। समाजवादी पार्टी ने पीडीए पखवाड़े के तहत छानबे विधानसभा क्षेत्र के लालगंज विकास खण्ड के सेक्टर 1 गेरूआ में ग्राम पंचायत चिंतांग व सेमरा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद द्वारा किया गया। बतौरं मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी का लोगों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि सपा सदैव विकास की राजनीति में विश्वास रखती है। पीडीए सम्मेलन के माध्यम से सपा समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ेगी। उन्होने उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि वे सपा की नीति, कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाये जिससे सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन का लक्ष्य पूरा हो।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल बिन्द, प्रदेश सचिव दामोदर मौर्या, पूर्व प्रत्याशी कीर्ति कोल, विस अध्यक्ष सोकिम अहमद, विस महासचिव हरिशंकर यादव, जोनल प्रभारी लल्लू दूबे, सेक्टर प्रभारी रामजतन यादव, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष मेवालाल प्रजापति, शकील अहमद, बूथ अध्यक्ष इन्द्रजीत यादव आदि रहे।
वहीं इसी विधानसभा के हलिया ब्लाक के सेक्टर 27 मतवार के ग्राम पंचायत रामपुर नौहिया में बूथ अध्यक्ष शिवधारी पाल द्वारा पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष मुकुन्द यादव, जोन प्रभारी राजेन्द्र मौर्या, सेक्टर प्रभारी श्याम बहादुर पाल, उमाकान्त गूजर आदि रहे। वहीं छानबे ब्लाक के सेक्टर 35 कुशहां में ग्राम पंचायत रामपुर में पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत का आयोजन सेक्टर प्रभारी रामनाथ सोनकर द्वारा किया गया। इस मौके पर जोन प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद बिन्द, सेक्टर प्रभारी रामनाथ सोनकर, शहनवाज खान, छात्रसभा विस अध्यक्ष विश्वजीत चौधरी, बूथ अध्यक्ष सूर्यलाल बिन्द, मुबारक अली आदि रहे।
चुनार विधानसभा के नरायनपुर ब्लाक के सेक्टर 20 कोलना सरदार पटेल इंटर कालेज में विधानसभा अध्यक्षा राणा प्रताप सिंह द्वारा पीडीए पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, विस अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह पटेल, जिला कार्य0 सदस्य विजय सिंह पटेल, सेक्टर प्रभारी सद्दाम हुसैन, ज्योति यादव, रामबहाल पाल, राजकुमार सिंह, विजय नारायण यादव, विपेद्र यादव, राजू बियार, अमीन अली, विकास कुमार आदि रहें।
मझवां विधानसभा व सीटी ब्लाक के देवरी द्वितीय सेक्टर के भेवर करमनपुर ग्राम पंचायत में पीडीए पखवाड़ा का आयोजन सेक्टर प्रभारी राजेश मौर्या द्वारा किया गया। इस मौके विस अध्यक्ष झल्लू यादव, ब्लाक अध्यक्ष भोला यादव, जोनल प्रभारी सूरज यादव, वरिष्ठ नेता दशरथ यादव, शीतला चमार, महेन्द्र कुमार, कौशिक कन्नौजिया, राजकुमार, साहब लाल मौर्या, मीनू प्रजापति, सरोज मौर्या, पार्वती मौर्या, लक्ष्मी मौर्या आदि रहे।
मड़िहान विधानसभा के पटेहरा ब्लाक के सेक्टर 2 बहुती में ग्राम पंचायत रामपुर ठाकुर दयाल मंे सेक्टर प्रभारी कमलेश सरोज द्वारा पीडीए पखवाड़ा जन ंपंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल बिन्द, प्रदेश सचिव दामोदर मौर्या, पूर्व प्रत्याशी कीर्ति कोल, विस अध्यक्ष सोकिम अहमद, विस महासचिव हरिशंकर यादव, जोनल प्रभारी भीम यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र मौर्या, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष मेवालाल प्रजापति, दिलीप शर्मा, बूथ अध्यक्ष सोपारी लाल, राजीत आदि रहे। वहीं इसी ब्लाक के सेक्टर 6 जमुई में ग्राम पंचायत शोभी में सेक्टर प्रभारी मुन्नू कोल द्वारा पीडीए पखवाड़ा जन ंपंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष जमुना यादव, जोन प्रभारी बबलू अली, जिला सचिव गणेश केशरी, बूथ अध्यक्ष जितेन्द्र, नन्दू यादव, विजय केशरी आदि रहे।