रिपोर्ट विकास तिवारी
सपा ने जगह-जगह लगाया पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत
भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती हैः देवी प्रसाद चौधरी
मीरजापुर। समाजवादी पार्टी ने पीडीए पखवाड़े के तहत नगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को सागरपुर ग्राम पंचायत में समाजवादी पार्टी और कार्यकर्ताओं ने पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर सैकड़ो लोगो को कम्बल भी वितरित किया गया। बतौरं मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा व सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी का लोगों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन नगर विधानसभा अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव द्वारा आयोजित किया गया था। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सरकार में किए गए कार्यों की जानकारी दी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधते कहा कि इस सरकार से दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक परेशान है, भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता इनको उखाड़ फेकेगी। इस अवसर पर कोन ब्लाक अध्यक्ष राममिलन यादव, रामराज यादव, रामगोपाल बिन्द, अमरेश सोनकर, दुर्गा प्रसाद सिंह, लाल बहादुर यादव, नेब्बू लाल चमार, शराफत उल्ला खां आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में नगर विधानसभा के मीरजापुर नगर के कजरहवा मोहल्ले में पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत का आयोजन नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरकार की जनविरोधी कार्यक्रम, बेरोजगारी, जातिगत जनगणना, पीडीए पर विस्तार से चर्चा की गई एवम् लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र एवम् संविधान बचाने, गरीबों, पिछड़ो, दलितो,ं अल्पसंख्यक साथियों को बराबरी का हक अधिकार रोजगार दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी को भरी मतो से जीताने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला सचिव विनोद सिंह, जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी अशोक सिंह मुन्ना, श्याम बाबू सोनकर, रवि सोनकर, राजकुमार यादव, जयशंकर यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
छानबे विधानसभा के पतुलकी, लालगंज व सेमरी ग्राम पंचायत में पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा सोकिम अहमद ने किया। पीडीए पखवाड़ा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने किया। वहीं इसी विधानसभा के हलिया ब्लाक के नौगवां सेक्टर में ब्लाक अध्यक्ष मुकुन्द यादव की अध्यक्षता मंे पीडीए पखवाड़ा का आयोजन किया गयज्ञं इस मौके पर हरिशंकर यादव, डा0 सुर्यनाथ मौर्या, रविन्द्र कोल, इन्द्रबहादुर सिंह, रामराज पाल, सहदेव पाल, अमरनाथ कोल, अवध नरायन कोल, लवकुश अग्रहरि आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव देश के इकलौते नेता हैं, जो समाज के उपेक्षित वर्गों, गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं.जबकि सत्ताधारी भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है. बीजेपी देश को गुलामी की ओर ले जाना चाहती है।
चुनार विधानसभा के जमालपुर व हमीदपुर ग्राम पंचायत में पीडीए पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष दिनेश यादव ने किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जिला सचिव विजय सिंह पटेल, रवि प्रकाश त्रिपाठी, शोले बियार, वीरेन्द्र यादव, दयराम यादव, रमाकान्त चैबे, शिवकुमार तिवारी, इजहार अली, अजीम अली, सलीम, रफीक अहमद, रवि बियार, सुक्खू, चन्दन गौतम, सूरज, राजकुमार सेठ आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
मझवां विधानसभा व मझवंा विकास खण्ड के आंही ग्राम पंचायत पीडीए पखवाड़ा का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष सौरभ द्वारा किया गया। इस मौके मझवां के पूर्व प्रत्याशी रोहित शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव, भूपनारायण यादव, कौशिक कन्नौजिया, ऋषिकान्त उपाध्याय आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में पहाड़ी विकास खण्ड के गहिरा व उखदण्ड ग्राम पंचायत मंे पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष कन्हैया यादव ने किया। इस मौक पर रोहित शुक्ला, आदर्श यादव, सलीम बादशाह, जमाल अहमद, झल्लू यादव, राजेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
मड़िहान विधानसभा के राजगढ़ विकास खण्ड के भीटी ग्राम पंचायत में पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला सचिव गणेश केशरी द्वारा किया गया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष संतबीर मौर्या, विकास केशरी, जग्गू कोल, रामसुधार कुशवाहा, दिनेश यादव, राम नरायन कोल, कैलाश कोल, राजेन्द्र कोल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे