रोहित सेठ
प्रदीप कोचिंग सेंटर दौलतपुर रोड पाण्डेयपुर वाराणसी में प्रबंध निदेशक (M.D) के लिए अल्का शर्मा की ज्वाइनिंग दिनांक 23 दिसंबर 2024 को सभी सम्मानित शिक्षकों के मौजुदगी में संस्था के निदेशक संदीप शर्मा ने फुलो का गुलदस्ता देकर और मिठाई खिला कर कराया।
सभी आदरणीय शिक्षक एक साथ मिलकर संकल्प लिए आने वाले शैक्षणिक सत्र 2024-25 में संस्था को और आगे बढ़ाएंगे। और कुछ नए बैच भी शुरू करेंगे जैसे CUET और कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए कॉमर्स। और संस्था का उद्देश्य ”उचित शुल्क -उत्तम शिक्षा” का पालन भी करते रहेंगे। और विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी संस्था में 20 आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थीयो को निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान करेंगे l