रोहित सेठ
:- लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी द्वारा 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ध्वजारोहण प्रातः 9.30 बजे कैंट स्थित फिक्स माई लाइफ एनजीओ पर संपन हुआ |
गरीब बच्चो को स्टेशनरी कीट एवं स्नेक्स वितरित किया गया ,क्लब के अध्यक्ष ला.आलोक कृष्ण अग्रवाल एवं सदस्यों ने ध्वजारोहण किया |
इस मौके पर ला.प्रदीप, ला. रोहित ला. गौरव, ला. राजीव, ला. नवनीत,ला. संजय, ला. वैभव, ला. विजय, ला. अनिल Lns.अनुप्रिया, पूजा, सोना, अंशुल्, दीपाली ,उर्मिला आदि लोग मौजूद रहे |
कार्यक्रम संयोजक- ला. प्रशांत शाह एवं Lns. ज्योति शाह थे | ला. आलोक कृष्ण अग्रवाल (अध्यक्ष ), ला. रोहित केजरीवाल (सचिव ), ला.सौरभ कपूर (कोषाध्यक्ष), लायन पूजा मेहरोत्रा (चेयरपर्सन ), लायन पीयूष अग्रवाल( lns.सचिव ) ||