थाना हलिया पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार

रिपोर्ट: विकास तिवारी

*1. थाना हलिया पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार —*

थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 29.12.2023 को वादी अनूप कुमार पुत्र धर्मराज निवासी बेलहट थाना कोराव जनपद प्रयागराज द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध एकराय होकर दहेज की मांग को लेकर वादी की बहन की हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-191/2023 धारा 498ए, 304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष हलिया को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 03.01.2024 को थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना हलिया क्षेत्र से नामजद 03 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता 1. गिरजा प्रसाद पुत्र रविशंकर उर्फ रवि, 2. रविशंकर उर्फ रवि पुत्र घुनक व 3. सोहागी देवी पत्नी रवि शंकर निवासीगण सोनगढ़ा भगतवा थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2.थाना कछवां पुलिस द्वारा मैजिक पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 03 राशि गोवंश बरामद, 02 शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा पशु तस्करों की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 03.01.2024 को उप-निरीक्षक अमर नाथ यादव मय पुलिस टीम देखभाल थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से मैजिक सवार शातिर गो-तस्कर 1.दिनेश सरोज पुत्र सुरेश सरोज निवासी ग्राम सुंदरवन कटेबना थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही व 2. अशोक कुमार गौतम पुत्र राम प्रसाद गौतम निवासी ग्राम पिपरीस कटियारी थाना भदोही जनपद भदोही को गिरफ्तार करते हुए वाहन मैजिक पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाये जा रहे 03 राशि गोवंशों को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-02/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा गो-तस्करी में प्रयुक्त मैजिक वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

*3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 25 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*

थाना विन्ध्याचल-03

थाना को0कटरा-02

थाना पड़री-03

थाना कछवां-02

थाना हलिया-02

थाना लालगंज-06

थाना जमालपुर-01

थाना सन्तनगर-01

थाना चुनार-05

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!