रिपोर्ट रोहित सेठ Varanasi
नगर आयुक्त ने स्वयं उठाया झाड़ू, नगर वासियों को किया स्वच्छता के लिए प्रेरित
आज दिनांक 10.12.2023 को नगर आयुक्त, श्री अक्षत वर्मा द्वारा बृहद सफाई अभियान में शामिल होकर सफाई कार्य स्वयं करते हुए सफाई के प्रति लोगों को भी जागरूक किया गया।
आज प्रातः काल में ही जे.पी. मेहता इंटर कॉलेज मुख्य मार्ग होते हुए सेंट्रल जेल रोड मुख्य मार्ग, फुलवरिया, लहरतारा फ्लाई ओवर होते हुए लहरतारा, शिवदासपुर, मडुआडीह चौहान तक सफाई कार्यों का जायजा लिया गया एवम् मडुआडीह रेलवे क्रॉसिंग के मुख्य मार्गो व आस- पास स्वयं सफाई कार्य में शामिल होकर बृहद सफाई अभियान किया गया।
इस सफाई अभियान में जन सहभागिता के साथ क्षेत्रीय माननीय पार्षद, अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यंत मौर्य, क्षेत्रीय सफाई इंस्पेक्टर, क्षेत्रीय सुपरवाइजर एवं सफाई मित्र द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।