रिपोर्ट ; रोहित सेठ
वाराणसी काशी के तेज तर्रार युवा पत्रकार पुरुषोत्तम सिंह का निधन
कुछ दिन पूर्व एक एक्सीडेंट में सर पर अंदुरुनी चोट लगने के कारण वाराणसी सहित दिल्ली के कई हॉस्पिटल में इलाज हुआ लेकिन भगवान के आगे किसकी मर्जी चलती है।
आखिरकार मौत जीत गई और साथी पत्रकार हार गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को हौसला ।
फ्रंटलाइन जनर्लिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य एवँ पीटीआई से जुड़े थे पुरुषोत्तम सिंह ॥