पड़ाव, रामनगर मार्ग चौड़ीकरण के लिए उजाड़े गए लोगों को मुआवजा देने की मांग को लेकर जताया विरोध

पड़ाव, रामनगर मार्ग चौड़ीकरण के लिए उजाड़े गए लोगों को मुआवजा देने की मांग

चंदौली जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर भोजपुर, चौरहट ,सेमरा, कटेसर के ग्रामीणों की दुकान मकान आदि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ दी गई है और उनको नियमानुसार मुआवजा नहीं दिया गया जबकि माननीय हाईकोर्ट ने स्पष्ट आदेश जिलाधिकारी चंदौली व जिलाधिकारी वाराणसी को दिया गया है कि प्रभावित लोगों को मुआवजा तथा अन्य सुविधाएं दी जाएं लेकिन 8 माह बीतने के बाद भी पीड़ित लोगों को राहत नहीं मिला आज पीड़ित लोगों ने सेमरा गांव में किसान न्याय मोर्चा के साथ बैठक कर अपनी-अपनी समस्याओं का अवगत कराया

इस बाबत किसान न्याय मोर्चा के नेताओं ने कहा कि आगामी 30 जुलाई मंगलवार को जिलाधिकारी चंदौली से पीड़ित लोगों के साथ किसान न्याय मोर्चा के नेता जिलाधिकारी चंदौली के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालेंगे इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद यादव एडवोकेट, शमीम मिल्की, गार्गी पटेल, इंद्रजीत शर्मा, राम लखन प्रधान, एडवोकेट धर्मदेव कुशवाहा , सुशील कुमार,विजय सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, राम लखन यादव ,आकाश सिंह ,सुशील पटेल (क्षेत्र पंचायत सदस्य) सुनील पटेल, राजेश पटेल, संकठा साव सिद्धार्थ पासवान, चंद्र प्रकाश मौर्य, जीतमल सिंह, बनारसी पटेल, लवकुश पटेल ,सच्चाई यादव, शकुंतला देवी ,उर्मिला देवी, राजेंद्र मौर्य ,राजाराम गुप्ता, राम सूरत पटेल, विनय कुमार सिंह, चंदा यादव आदिल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!