पड़ाव चंदौली
रिपोर्ट उदय प्रकाश पांडेय
लोगों को सुचारू रूप से बिजली दे विधायक
पड़ाव क्षेत्र में इन दोनों बिजली विभाग द्वारा भयंकर बिजली कटौती देखते हुए मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल शनिवार को निर्माणाधीन मढ़िया पावर हाउस पहुंचे विधायक ने एसओ मनोज कुमार अग्रवाल और पड़ाव एसडीओ मनोज वर्मा , एव एसी मनोज अग्रवाल को बिजली समस्या जल्द से जल्द समाधान करने के लिए बात कही
और साथ मे ये भी हिदायत दी मढीया पावर हाउस का लोकार्पण कराकर आपूर्ति चालू करें और विधायक ने आम जनता को देखते हुए यह भी कहा कि पड़ाव क्षेत्र में स्थित बड़े-बड़े कारखाने की आपूर्ति रात में बंद कर आम जनता को बिजली दें आपको बताते चले की इन दोनों पड़ाव क्षेत्र से सेट लगभग सभी गांव में जैसे भोजपुर,रतनपुर ,सेमरा, कटेशर ,डुमरी ,इत्यादि क्षेत्रों में बिजली विभाग द्वारा अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है जिसमें ना तो दिन में और नहीं रात में सुचारू रूप से बिजली दी जा रही है दिनभर बिजली कटौती कर जिससे काफी लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष था लेकिन विधयक द्वारा बिजली विभाग को हिदायत दी गयी कि बिजली समस्या को जल्द से जल्द दूर करे मौके पर संजय पासवान बबलू गुप्ता सुरेंद्र यादव राधेश्याम यादव एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे