नेशनल इक्वल पार्टी के द्वारा शिवपुर भरलाई कैंप कार्यालय पर भोजपुरी पवार स्टार पवन सिंह का पुतला फूका गया

गायक पवन सिंह से बहुत अच्छा खेसारी लाल यादव है !

 

रिपोर्ट रोहित सेठ  वाराणसी 

 

पवन सिंह का फिल्म और गाने का बहिष्कार होना चाहिए

 

बागी बलिया की बहन ज्योति सिंह को पत्नी का न्याय मिले।

 

कलाकार भोजपुरी गायक अक्षरा सिंह से पवन माफी मांगे

 

नेशनल इक्वल पार्टी के द्वारा शिवपुर भरलाई कैंप कार्यालय पर भोजपुरी पवार स्टार पवन सिंह का पुतला फूका गया

 

नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने बताया की भोजपुरी सिने अभिनेता पवन सिंह ने तीन तीन महिला नेत्रियों के जीवन को खत्म करने का प्रयास बनाने किया है।

पवन सिंह की गंदी अभिनय का बहिष्कार नेशनल इक्वल पार्टी करती है बहन नीलम सिंह को आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया

बिहार की बहन अक्षरा सिंह को सोसल मीडिया पर बदमान किया जा रहा बागी वलिया यूपी की बहन ज्योति सिंह से शादी कर 1दिन में छोड़ देना और सोसल मीडिया पर बदनाम करना यह सब पवन सिंह जी कर रहा है पवन सिंह जैसे कलाकारों के चलते भदोही की बहन आकांक्षा दुबे ने इसी वाराणसी में आत्म हत्या कर लिया।

शशिप्रताप सिंह ने कहा की पवन सिंह और उनके गंदे साथियों को हिदायत देता हुए कहा की कलाकार मां बहनों बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करना बंद करो और मर्यादा में रहो और बहन अक्षरा सिंह से सार्वजनिक माफी मांगे और बहन ज्योति सिंह को पत्नी का पूरा सम्मान दे वरना पवन सिंह के का भी हाल रावण कंश शकुनी जैसा होगा। नेशनल इक्वल पार्टी तब तक नही मानेगी जब तक पवन सिंह मांगी नही मांगते। उत्तर प्रदेश बिहार के लोगो से अपील जो महिलाओ का सम्मान न करे उसको लाइक करना बंद कर , उसका गाना सुनना फिल्म देखना बंद करे।

मुख्यरूप से उपस्थित शशिप्रताप सिंह, रामबचन यादव,रवि सिंह पटेल, राजू पटेल, जितेंद्र पटेल, सतेंद्र सिंह, विजेंद्र पाल, अनुराग पटेल, सूरज यादव, सोनू लाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!