ऐसा क्या हुआ जो पति ने प्रेमी से करा दी पत्नी की शादी महिला ने प्रेमी संग लिए सात फेरे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गजब: २५ साल की शादी तोड़ महिला ने प्रेमी से की शादी, पति ने पहले की जासूसी,फिर कराई शादी

वाराणसी।उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।यहां बीरभानपुर मोहन सराय में मंदिर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ कराई।मंदिर में विधि- विधान से पति ने शादी कराई।इतना ही नहीं मंदिर की ओर से शादी का प्रमाणपत्र भी जारी किया गया।यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

»› मिली जानकारी के अनुसार‌_ मीरजापुर के अहिरौरा के अरविंद कुमार पटेल और चंदौली के दुल्हीपुर की रीना देवी की शादी २५ साल पहले हुई थी।दोनों के दो बच्चे भी हैं।एक बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा १८ साल का है।कुछ समय से दोनों में अनबन चल रही थी, जिससे रीना चंदौली के हमीदपुर में किराए के मकान में रह रही थी।इस दौरान अरविंद को रीना पर शक हुआ तो उसने उसकी जासूसी शुरू की।अरविंद को पता चला कि रीना का ५० वर्षीय सियाराम यादव के साथ प्रेम संबंध है।अरविंद ने रीना और सियाराम को एक कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद अरविंद ने अपने परिजनों और साथियों को बुलाया और दोनों की शादी कराने का फैसला किया।

»› मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो_ दोनों पक्षों को चौकी ले जाया गया।वहां दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी और वाराणसी के मंदिर में शादी कराने का निर्णय लिया गया। मंदिर में अरविंद और सियाराम के परिजनों की मौजूदगी में पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ शादी संपन्न कराई। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सिंदूर दान की रस्म पूरी की।

»› रीना का कहना है कि वह_ २० साल से सियाराम को जानती है। वहीं सियाराम ने कहा कि रीना के मकान में ही दुकान खोली थी। तभी से उनके घर आना-जाना था। रीना के पति अरविंद ने कहा कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था। इसलिए दोनों की शादी करा दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!