रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रोहनियां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब को नष्ट किया। यह विनष्टीकरण कार्य कोर्ट के आदेशानुसार और नियमानुसार रोहनिया क्षेत्र के करसड़ा स्थित कूड़ा डंप यार्ड के पास किया गया रोहनिया में पंजीकृत कुल चार अभियोगों से संबंधित 26640 सीसी क्रेजी रोलिंगो व्हिस्की 1128 सीसी इम्पीरियल ब्लू, 67 पेटी नाइट ब्लू और 37 पेटी नाइट ब्लू इलेक्ट्रिकली लिब्रो ब्रांड की अवैध शराब को नष्ट किया गया। नष्ट करने की प्रक्रिया जेसीबी मशीन की सहायता से जमीन में दबाकर पूरी की गई। साथ ही पूरे विनष्टीकरण कार्य की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी मौके पर कराई गई इस कार्रवाई के लिए एक विशेष जिला स्तरीय टीम गठित की गई थी जिसमें एडीसीपी नीतू काद्यान संजीव कुमार शुक्ला सहायक पुलिस आयुक्त राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश वर्मा वैज्ञानिक सहायक उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित राज आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 और हेड कांस्टेबल मनोज मिश्रा शामिल थे।
