यु पी में उपचुनाव की तारीख का ऐलान,आचार संहिता लागू मड़िहान विधानसभा में, बैनर पोस्टर हटवाए गये।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर चुनाव आयोग ने यु पी के उपचुनाव विधानसभा सीट 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया है।यु पी में दस सीटों पर उपचुनाव होने है। लेकिन अभी 9 सीटों के तारीखों का ऐलान किया गया है। उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को तक 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग होगी।23 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आयेंगे।यु पी में जिन दस सीटों पर उपचुनाव होने है ।उसमें जनपद मिर्जापुर का मझवां विधानसभा का सीट भी शामिल हैं । मिर्जापुर में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता के तहत मंगलवार के शाम से ही मड़िहान तहसीलदार लालता प्रसाद के द्बारा अलग अलग जगहों पर से बैनर, पोस्टर, होडिंग हटवाए गये। तहसीलदार की सक्रियता शाम 8. 30 तक राजस्व कर्मियों के साथ बैनर,पोस्टर,होडिंग हटवाने में देखी गई। राजस्व कर्मियों के साथ स्थानीय तहसील से लेकर मड़िहान बाजार, कलवारी बाजार रजौहां चौराहा तक मौके पर मौजूद रहकर बैनर, पोस्टर ,होडिंग हटवाएं। साथ में मड़िहान पुलिस की भूमिका अहम रही।