रिपोर्ट विकास तिवारी
*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा विन्ध्याचल मेला में गाड़ियों के शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व त्यौहारो के दृष्टिगत अवैध क्रियाकलाप करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांक 13.10.2024 को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा गाड़ियों के शीशा तोडकर सामानों की चोरी किये जाने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन तिराहा से 04 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता 1.रंजनी नायडू पुत्र सुकैया नायडू, 2. आकाश रंजनी नायडू पुत्र रंजनी नायडू, 3. लक्ष्मी रंजनी नायडू पत्नी रंजनी नायडू व 4.पूजा रंजनी नायडू पत्नी अरूण वालू नायडू समस्त निवासीगण बाकी पाड़र थाना नवापुर जनपद नन्दूखार महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद चोरी का बैंग, 03 अदद मोबाइल फोन, चोरी का पर्स, शीशा तोड़ने का स्वनिर्मित गुलेलनुमा 02 अदद उपकरण, 05 नग छर्रे व 1550 रूपये नगद बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-203/2024 धारा 303(2),317(2),313 बीएनएस पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1. रंजनी नायडू पुत्र सुकैया नायडू, निवासी बाकी पाड़र थाना नवापुर जनपद नन्दूखार महाराष्ट्र, उम्र करीब-52 वर्ष ।
2. आकाश रंजनी नायडू पुत्र रंजनी नायडू, निवासी बाकी पाड़र थाना नवापुर जनपद नन्दूखार महाराष्ट्र, उम्र करीब-22 वर्ष ।
3. लक्ष्मी रंजनी नायडू पत्नी रंजनी नायडू निवासिनी बाकी पाड़र थाना नवापुर जनपद नन्दूखार महाराष्ट्र, उम्र करीब-48 वर्ष ।
4.पूजा रंजनी नायडू पत्नी अरूण वालू नायडू निवासिनी बाकी पाड़र थाना नवापुर जनपद नन्दूखार महाराष्ट्र ।
*बरामदगी विवरण-*
01 अदद चोरी का बैंग, 03 अदद मोबाइल फोन, चोरी का पर्स, शीशा तोड़ने का स्वनिर्मित गुलेलनुमा 02 अदद उपकरण, 05 नग छर्रे व 1550 रूपये नगद बरामद ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-203/2024 धारा 303(2),317(2),313 बीएनएस थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन तिराहा के पास से, दिनांकः 13.09.2024 ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मय पुलिस टीम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।