रिपोर्ट विकास तिवारी
प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री आशीष पटेल ने विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा को शादी की सालगिरह पर उन्हें बधाई दी।
मिर्जापुर। 13 अक्टूबर 2024
जनपद के भाजपा नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा और उनकी पत्नी श्रीमती सरस्वती मिश्रा के शादी की 50वीं सालगिरह पर अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री श्री आशीष पटेल ने उनके आवास विंध्याचल पहुंचकर माननीय विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा जी को शादी की सालगिरह पर उन्हें बधाई दिया और कहा कि माता विंध्यवासिनी दोनो की जोड़ी बनाए रखें। जिससे हम सब इसी प्रकार हंसी खुशी विधायक जी के 75वीं वर्षगांठ में भी शामिल हों। इस दौरान भाजपा के जनप्रतिनिधियों, नेताओं व गणमान्य नागरिकों उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।