आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश 

आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट विकास तिवारी

 

मीरजापुर 08 अक्टूबर 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ विभिन्न समुदाय के सम्मानित व्यक्तियों/धर्मगुरूओ के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आगामी त्यौहारो के सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर त्यौहार मनाएं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चिहिन्त मूर्ति विर्सजन स्थलों का निरीक्षण कर विर्सजन से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करा लें। उन्होंने विभिन्न धर्मगुरूओं व सम्मानित व्यक्तियों से कहा कि कितनी समिति व कौन-कौन से आयोजक है उसकी सूची बनाकर नाम व मोबाइल नम्बर सहित सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बनाए गए पंडालों में एक-एक लेखपाल ड्यूटी लगाए जिससे किसी अप्रिय घटना होने पर तत्काल समय से सूचना मिल सकें। उन्होंने कहा कि स्थापित की गई मूर्तियो ऊचाई निर्धारित मानक के अनुसार ही रखी जाए। विभिन्न समुदाय से आए गणमान्य लोगो के द्वारा जिलाधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया गया उनके द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को समस्याओं को निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि आने वाले समय में विभिन्न त्यौहारो के दृष्टिगत आप सभी लोग पुलिस द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशा का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कानून को हाथ में नही लेगा, यदि कोई समस्या है तो अवगत कराएं उसका समाधान किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की जा रही है अफवाह फैलाने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोजकों को कोई भी समस्या हो तो उसे तत्काल स्थानीय पुलिस को अथवा टोल फ्री नम्बर पर अवगत कराए उसका तत्काल संज्ञान लेते हुए समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान विशेष ध्यान रखे कहीं पर कोई भी विवाद की स्थिति न उत्पन्न हों। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, सभी क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न समुदाय सम्मानित व्यक्ति/धर्मगुरू उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!