सड़क पर गड्डे है या गड्डे पर सड़क।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान से पटेहरा ब्लाक तक घाघर नहर के पटरी पर करोड़ों रुपए के लागत से निर्माणित सड़क, कुछ ही वक्त में जर्जर हो चली है। मलुवां से पटेहरा ब्लाक तक की सड़क का हाल यह है कि पता लगाना मुश्किल है कि सड़क पर गड्ढे हैं ,या गड्डे पर सड़क।लोक निर्माण के घोर लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र की जनता, राहगीर भोग रहे हैं। ठेकेदार द्बारा बनाया गया इस घटिया निर्माण को, वगैर खौफ के कैसे अभियंता सड़क पास कर दे रहे। इसे क्या कहें लापरवाही या मिली भगत। वहीं योगी सरकार यु पी में गड्डे मुक्त सड़कों की दावा करतीं हैं। सड़क निर्माण विभाग की लापरवाही सरकार की छबि धूमिल करने में तनिक भी कसर नहीं छोड़ रही हैं। ज्यादातर सड़कों का हाल खस्ता है। सड़क में बने गड्ढे दुर्घटना के कारण बन रहें हैं। मड़िहान से पटेहरा तक मार्ग पर आला अधिकारियों का भरपूर आवागमन है। ऐसा भी नहीं है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस सड़क से न गुजरते हो। सड़क के गड्ढे दिखाई नहीं देते। क्षेत्र वासियों ने बताया इस संबंध में शिकायत किया गया है। विभाग द्बारा आश्वासन दिया गया है सड़क जल्द से जल्द दुरूस्त कर दिया जायेगा।