प्रा०स्वा०केन्द्र, सेमराध में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया गया।

प्रा०स्वा० केन्द्र, सेमराध आज दिनांक 06.10.2024 अपरान्ह 12.50 बजे प्रा०स्वा०केन्द्र, सेमराध में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया गया।

रिपोर्ट विकास तिवारी

निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजीका का अवलोकन किया गया अवलोकनोपरान्त सभी कर्मचारी मौजुद पाये गये। आयुष एवं आर्युवेद की तरफ से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन नही किया गया था। स्वास्थ्य केन्द्र पर आंगनवाडी कार्यकत्री मौजुद थी मगर एक भी आशा मौजुद नही पायी गयी अधोहस्ताक्षरी द्वारा आदेशित किया गया कि सभी आशाओं का स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराया जाये। अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लाया गया कि श्रीमती आभा सिंह ए०एन०एम० जंगीगज पर निवास करती है जो अत्यन्त खेद का विषय है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा आदेशित किया गया कि जब तक मुख्यालय पर निवास बनाकर प्रसव का कार्य नही करती है तब तक माह अक्टुबर 2024 का 07 दिवस का वेतन बाधित रहेगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आदेशित किया गया कि सभी कक्ष में हरा पर्दा लगाया जाये। श्रीमती सरिता सिंह ए०एन०एम० द्वारा बताया गया कि जे०एस०वाई० का फार्म 10 प्रतिशत भुगतान के लिये अभी तक नही दिया गया है। श्री गोविन्द मिश्रा फार्मासिस्ट को आदेशित किया जाता है कि श्री ऋतुराज एल०टी० को प्रा०स्वा०केन्द्र, सेमराध का फार्मासिस्ट का चार्ज दिया जाये जब तक फार्मासिस्ट की तैनाती प्रा०स्वा०केन्द्र, सेमराध पर नही हो जाती है। प्रभरी चिकित्सा अधिकारी को आदेशित किया जाता है कि जो चुनाव के समय विल चेयर मुख्यालय पर गया हुआ था उसको फामासिस्ट जो उस समय चार्ज पर थे उनसे वार्ता कर विल चेयर मंगवाना सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!