स्व कवि शुभम श्रीवास्तव ओम की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित
रिपोर्ट विकास तिवारी
गणेश गंभीर के दोहा संग्रह ‘लोक गया नेपथ्य में’ का लोकार्पण
मिर्जापुर। स्थानीय तहसील सभागार में दिवंगत नव गीतकार शुभम् श्रीवास्तव ओम के जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार गणेश गंभीर कृत शुभम् श्रीवास्तव ओम को समर्पित दोहा संग्रह ‘ लोक गया नेपथ्य में ‘ का लोकार्पण जानी मानी शिक्षाविद डॉ० शीला सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ अनुज प्रताप सिंह , डॉ भुवनेश्वर, डॉ रमाशंकर यादव, भोलानाथ कुशवाहा , राजेंद्र त्रिपाठी ” लल्लू तिवारी” , आदि ने विमोचित कृत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शुभम् श्रीवास्तव ओम को भावांजलि अर्पित की। अतिथियों का स्वागत पूजा यादव ने किया एवम धन्यवाद ज्ञापन लेखपाल संघ की अध्यक्ष बेनू यादव ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शीला सिंह ने व संचालन श्याम अचल और रामाश्रय ने किया। इस अवसर पर समारोह में श्री राम , बेबी विश्वकर्मा, अरविंद पांडेय, राहुल , रवि शंकर, सुरेंद्र , अवनीश , नंदिनी वर्मा, केदारनाथ ‘सविता’, मंजू चौरसिया, दिनेश चौरसिया ,आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती प्रतिमा के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात शुभम् श्रीवास्तव ओम के चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित किया।