आकाशीय बिजली के चपेट में आकर एक ही घर के चार लोग घायल।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान क्षेत्र के कुसम्हा गांव में गरज चमक के साथ घर के करीब गिरी बिजली। मड़िहान मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कुसम्हा गांव में सोमवार के देर रात गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से एक किशोरी समेत चार लोग चपेट में आकर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बीते रात ग्राम कुसम्हा में एक ही परिवार के लोग घर के बरामदे में बैठकर खाना पीना कर रहे थे। एकाएक आसमान में तेज़ गर्जना के साथ बिजली चमकी बरामदे में बैठे परिवारजन कुछ समझ पाते कि उनके पास से बड़ी तेजी से आकाशीय बिजली गिरते हुए निकल गई। जिसके चपेट में आकर कबूतरी पत्नी संतोष उम्र 50 वर्ष, सबिता पत्नी शैलेन्द्र उम्र 34 वर्ष,नेहा पुत्री पप्पू उम्र 13 वर्ष, विजय बहादुर पुत्र श्यामा उम्र 22 वर्ष झुलस कर बुरी तरह घायल हो गए। गांव वालों के मदद से आनन-फानन में सभी घायलों को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के द्बारा देर न करते हुए तत्काल में इलाज जारी कर दिया गया।जिससे घायलों की स्थिति में सुधार है। चिकित्सकों ने बताया सभी घायल ख़तरे से बाहर है।