रिपोर्ट विकास तिवारी
*थाना को0देहात पुलिस द्वारा जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 06 जुआरी गिरफ्तार; मौके से नगदी व ताश के पत्ते बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 05.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत बरबसपुर नहर के पास विनायक मैरिज लान के पीछे जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 06 जुआरियों 1. बिहारी लाल यादव पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम गहिया थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर, 2. सिकन्दर सोनकर पुत्र स्व0 टेडई निवासी राजपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 3. अशोक कुमार पुत्र दयाशंकर चौहान निवासी भरूहना छोटी बारी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 4. राज कुमार गौतम पुत्र श्यामलाल निवासी मिश्र लहौली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 5. कटोरी सोनकर पुत्र स्व0 सरजू सोनकर निवासी तरकापुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, 6. रवि चौहान पुत्र राधे चौहान निवासी भरूहना बड़ी बारी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जिसमें मौके से मालफड़ से 12600/- रूपये, जामातलाशी से 2145/- रूपये व 52 ताश का पत्ता बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-133/24 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1. बिहारी लाल यादव पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम गहिया थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 33 वर्ष ।
2. सिकन्दर सोनकर पुत्र स्व0 टेडई निवासी राजपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 32 वर्ष ।
3. अशोक कुमार पुत्र दयाशंकर चौहान निवासी भरूहना छोटी बारी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 40 वर्ष ।
4. राज कुमार गौतम पुत्र श्यामलाल निवासी मिश्र लहौली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 28 वर्ष ।
5. कटोरी सोनकर पुत्र स्व0 सरजू सोनकर निवासी तरकापुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 40 वर्ष ।
6. रवि चौहान पुत्र राधे चौहान निवासी भरूहना बड़ी बारी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 25 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण-*
मालफड़ से 12600/- रूपये, जामातलाशी से 2145/- रूपये, 52 ताश व 04 अदद मोबाइल फोन ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0 133/2024 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव थाना को0देहात मय पुलिस टीम ।