शॉर्ट सर्किट से लगी आग, नगद के साथ लाखों की सामान जलकर राख
चकिया चंदौली
चंदौली जिले के चकिया विकासखंड अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में रात लगभग 1:00 बजे ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट होने के कारण वहां स्थित घूमती दुकानों में आग लग गई जिसमें कुछ दुकानों में नगद के साथ लाखों के सामान जलकर राख हो गए वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुड़ गई
किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था जिन लोग के घूमती दुकान में आग लगी है उसमें सुरेश सोनकर, सतरू सोनकर, महेंद्र भारती ,शारदा प्रजापति ,एवं प्रेम मौर्य की सब मिलाकर पांच गोमती एवं झोपड़ी में आग लगी स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिकंदरपुर ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता पत्नी सत्य प्रकाश गुप्ता इसके बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया तत्पश्चात क्षेत्रीय लेखपाल प्यारेलाल एवं चकिया विधायक कैलाश खरवार भी मौके पर पहुंचे एवं उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर जल्द पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने की मांग की बात को भी स्पष्ट किया