विंध्य स्टोन क्रेशर एसोसियेशन की बैठक मे मतदान हेतु एक दिन के पारिश्रमिक सहित अवकाश देने का लिया गया निर्णय
रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर।
विंध्य स्टोन क्रेशर एसोसियेशन की एक बैठक चौधरी भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष देवेंद्र सिंह जी ने की और संचालन राजेश मिश्रा किया। सभा में संबोधन केशव नाथ तिवारी विभाग संपर्क प्रमुख ने किया उन्होंने आगामी 1 जून को होने वाले मतदान मे शत प्रतिशतअपने मतदान करें देश में राष्ट्र वादी सरकार बनाए देश समृद्ध शाली बने।
उन्होंने अपने संबोधन में अपने कर्मचारियों को छुट्टी दे कर मतदान के लिए भेजे तथा उस दिन का वेतन पूरा दे, यह अपील किए। सभी क्रेसर मालिको ने सहर्ष स्वीकारा और अपने अपने गावो में शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लिया उक्त कार्यक्रम में जयपाल गुप्ता, योगेन्द्र बहादुर सिंह ऊर्फ डबलू सिंह, सूरज सिंह, आमोद सिंह आदि लोग थे।