सेमफोर्ड स्कूल, बसही , मीरजापुर में मातृ दिवस का शानदार आयोजन किया गया

रिपोर्ट विकास तिवारी

आज दिनांक 12/05/2024 दिन रविवार को सेमफोर्ड स्कूल, बसही , मीरजापुर में मातृ दिवस का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुन्दर एवं सफल आगाज कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मशहूर कजली गायिका पद्म श्री विभूषित श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव जी व विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक द्वय ई0 विवेक बरनवाल जी एवं श्रीमती शिप्रा बरनवाल जी व प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के नौनिहालों ने माँ सरस्वती वंदना व नृत्य प्रस्तुत कर किया। फिर विद्यालय के प्रबंधक द्वय ई0 विवेक बरनवाल जी एवं श्रीमती शिप्रा बरनवाल जी ने मुख्य अतिथि महोदया का अंगवस्त्रम्, स्मृतिचिह्न और बैज अलंकरण कर स्वागत किया तथा प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यालय के प्रबंधक द्वय का अंगवस्त्रम्, स्मृतिचिह्न और बैज अलंकरण कर स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत अपनी वाणी के माध्यम से करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही शुभ अवसर है कि आज ज्ञान के इस मंदिर में शक्तिस्वरूपा माताओं का साक्षात् आगमन हुआ है। मैं आगन्तुक सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन करता हूँ। स्वागत की अगली कड़ी में बच्चों ने आए हुए समस्त अतिथियों का मनमोहक स्वागत, सुमधुर स्वागत गीत के माध्यम से किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक ई0 विवेक बरनवाल जी ने मातृशक्ति की मिशाल उर्मिला श्रीवास्तव जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगन्तुक सभी माताओं को नमन कर बच्चों को सदैव आदर करने की सलाह दी तथा बताया कि जीवन में वही छात्र तरक्की कर सकता है जो अपने माता-पिता का सम्मान करता है। जो सुख माता-पिता के चरणों में है वह कहीं नहीं है। फिर चयनित माताओं ने कुक स्मार्ट प्रतियोगिता के तहत स्वनिर्मित स्वादिष्ट व्यंजनों को निर्णायकों के समक्ष परोस कर अपने पाक कला कौशल का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। फिर नौनिहालों ने अपनी माताओं को समर्पित कविता वाचन से पूरे सदन को समस्त माताओं के लिए तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। तत्पश्चात पश्चिमी सभ्यता से अपने मूल संस्कारों पर परिवार के प्रति बदल रहे भाव पर आधारित एक भावात्मक लघु नाटिका ने पूरे सदन को एक प्रश्न आखिर कब तक ? पर सोचते हुए भावुक कर आँसुओं को पोंछने पर मजबूर कर दिया। पूरे सदन ने सुन्दर प्रस्तुति के लिए खड़े होकर तालियाँ बजाई। फिर माहौल को बदलते हुए माताओं के लिए आयोजित लुक स्मार्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें माताओं ने अपने नौनिहालों के साथ स्वयं को सुन्दर वेषभूषा में मंच पर प्रस्तुत किया। पुनः नौनिहालों ने मैश अप नृत्य के माध्यम से अपनी माता के प्रति एक सुन्दर और मनमोहक भाव प्रस्तुत कर माँ के प्रति सम्मान की सहमति पूरे सदन से तालियों के माध्यम से प्राप्त की। उसके बाद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मशहूर कजली गायिका पद्म श्री विभूषित श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव जी ने एक मीरजापुर की मशहूर कजली के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में हम माताओं का अहम किरदार होता है। अगर माता-पिता और अध्यापकों का संयुक्त संरक्षण और संस्कार बच्चों पर न पड़े तो बच्चे कभी भी विकास के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकते हैं। मैं इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आने के लिए विद्यालय में आने के लिए विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ। कार्यक्रम की आखिरी कड़ी में म्यूजिकल चेयर खेल का आयोजन किया गया। तत्पश्चात लुक स्मार्ट, कुक स्मार्ट और म्यूजिक चेयर खेल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली माताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अन्त में विद्यालय के हेड कोआर्डिनेटर सन्तोष कुमार सिंह ने आए हुए समस्त अतिथियों के प्रति अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल स्वरूप देने में सहयोग करने वाले समस्त प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, संगीता शर्मा व वहीदा बानो तथा कार्यक्रम प्रभारी हर्ष सेठी और विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य एवं अध्यापक सहित समस्त अभिभावक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!