स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को लेकर जिला अस्पताल और गणेशगंज वार्ड पहुंचे नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी

RIPORT VIKASH TIWARI

साफ सफाई व्यवस्था का लिया जायजा,अतिक्रमण हटवाकर सफाई करने और ढक्कन रखने के निर्देश

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी स्थानीय नागरिकों को हों रही समस्याओं को लेकर नगर के गणेशगंज वार्ड और नगर के जिला महिला अस्पताल पहुंचे।जहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण को लेकर जिला अस्पताल से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।नगर के गणेशगंज वार्ड में अतिक्रमण और नाली की सफाई की शिकायत को लेकर स्थानीय नागरिकों की मांग पर नपाध्यक्ष निरीक्षण करने पहुंचे।जहा उन्होंने नागरिकों से वार्ता कर नाली की सफाई को पहले करवाने और उसके बाद अतिक्रमण हटवाकर नाली का ढक्कन रखवाने का निर्देश दिया।भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यरत मोनू मौर्या को पुत्री होने पर बधाई देने महिला अस्पताल पहुंचे। जहा उन्होंने नागरिकों की शिकायत को सुना और सीएमएस से वार्ता कर उसका निस्तारण भी किया।इस दौरान साफ सफाई व्यवस्था और भर्ती हुए मरीजों और उनके तीमारदारों का भी हाल चाल लिया।उनसे जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओ के बारे में भी पूछा।अस्पताल प्रशासन को मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान देने के लिए भी निर्देशित किया गया है।इस अवसर पर सभासद नीरज गुप्ता,अजय मोदनवाल,शिव कुमार सोनी,अशोक सोनी,पालिका से लिपिक मृत्युंजय सिंह गहरवार अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!