RIPORT VIKASH TIWARI
मीरजापुर।नगर के लोहिया तालाब स्थित अमायरा लॉन में श्री श्री रवि शंकर की आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा चार दिवसीय एडवांस मेडिटेशन मौन साधना शिविर का आयोजन किया गया है।ग्यारह अप्रैल से प्रारंभ हुए इस साधना शिविर में प्रयागराज, मीरजापुर,सोनभद्र,वाराणसी,दिल्ली समेत कई जिलों से लगभग पचपन लोगो ने प्रतिभाग किया।इस शिविर के तीसरे दिन बैंगलोर से आए हुए प्रशिक्षक तिलक राज ठक्कर द्वारा श्री श्री रविशंकर द्वारा निर्देशित ध्यान विधियों,पदम साधना,मुद्राओं का अभ्यास कराया जा रहा है।जिसके अंतर्गत इन लोगो को विभिन्न यौगिक क्रियाओं,विशिष्ठ आर्ट ऑफ लिविंग की पदम साधना में दक्ष बनाया जायेगा।शिविर में शामिल लोगो को चिन्हमई मुद्रा,आदि मुद्रा,अंग पूजा सहित का अभ्यास कराया जा रहा है। मीरजापुर के आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक बालकिशन यादव ने बताया है की चार दिनों के शिविर में लोगो को मौन साधना के द्वारा उनकी शारीरिक,मानसिक,भावनात्मक सहित सामाजिक स्थिति में सुधार होगा।जब आप मानसिक और शारीरिक रूप से ठीक रहेंगे तो आप अपने परिवार के साथ साथ समाज का भी विकास करेंगे।इस शिविर को सफल बनाने में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी,केसरवानी समाज के अध्यक्ष अनिल केशरी,संजीव केशरी,कमलेश केशरी,संजय जायसवाल,राकेश पाण्डेय,अपराजिता,अमरदीप सिंह,तपन अधिकारी का विशेष सहयोग रहा।