पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत मध्य प्रदेश के साथ अन्तर्राज्यीय सीमा चेक पोस्ट का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश

RIPORT VIKASH TIWARI

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत मध्य प्रदेश के साथ अन्तर्राज्यीय सीमा पर बने पुलिस चेक पोस्ट का भ्रमण/निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना हलिया क्षेत्र के मनिगढ़ा, करौंदिया व चौरा पीड़रिया पुलिस चेक पोस्ट का भ्रमण/निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को बॉर्डर पर पूर्णतया सतर्कता रखते हुए बॉर्डर से गुजरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग करने तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी, गो-तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु मध्य प्रदेश के सीमावर्ती चेक पोस्ट व थानों से बेहतर ढंग से समन्वय बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये । चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान सम्बन्धित को नियमित चेकिंग सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के रजिस्टर रखने तथा चेकिंग सम्बन्धित प्रविष्टियों को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए गये ।
उक्त अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट के भ्रमण/निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!