पड़ाव/चंदौली
पड़ाव संवाददाता उदय प्रकाश पांडे
नियामताबाद। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने नियामताबाद ब्लॉक के ग्राम सभा मढिया में
पूर्वांचल विकास निधि से 9.80 लाख की लागत एव ग्राम सभा गंगेहरा में 9.96 की लागत से बन रही सड़क का शिलान्यास किया। विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि डबल ईंजन सरकार मे विकास की गति रुकने नहीं दिया जाएगा। क्षेत्र के विकास को लेकर जिला प्रशासन व शासन से पूर्ण सहयोग के साथ कार्यों को गति प्रदान करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ ही शासन स्तर पर स्थानीय समस्याओं व मुद्दों का उठाने का काम मेरे द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर संजय पासवान, बब्लू गुप्ता, अंकित पटेल, अनिल पटेल, सुधीर चौहान, अंब्रिश जायसवाल, विधायक
प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया उपस्थित रहे ।