*एलाऊ पुलिस ने सुलह कराकर महिला को भेजा पति के साथ।*
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
मैनपुरी।एलाऊ, जनपद कन्नौज थाना गुरसहायगंज के निवासी रणवीर वर्मा पुत्र बाबूराम निवासी गोलइया खेड़ा ने थाना एलाऊ पर तहरीर देते हुए बताया मैंने अपनी पुत्री रूपा का विवाह राजेश कुमार पुत्र सूरज सिंह निवासी जगतपुर थाना एलाऊ के साथ लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व विवाह किया था। मेरी पुत्री रूपा को उसके पति व ससुर के द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता है। शिकायत के आधार पर थानाध्यक्ष एलाऊ सविता सेंगर ने शुक्रवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया जहां दोनों पक्षों को समझा बुझाकर दंपति का आपसी विवाद समाप्त कराया गया। दोनों पक्षों में सुलह होने के उपरांत रुपा को उसके पति राजेश कुमार के साथ भेजा गया।