राम लला प्रेमी सोनू विपोइ और कुरेश वैरा ने ब्रह्मपुत्र से अयोध्या तक की पदयात्रा आज पहुंचा वाराणसी
रोहित सेठ
वाराणसी राम लला प्रेमी सोनू विपोइ और कुरेश वैरा ने ब्रह्मपुत्र से अयोध्या तक की पदयात्रा आज पहुंचा वाराणसी। सोनू विपोइ ने बताया कीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से 450 सालों के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ रामलला के दर्शन के लिए हम लोग 30 दिसंबर को पदयात्रा करते हुए ब्रह्मपुत्र से आज काशी पहुंचे हैं 14 फरवरी तक अयोध्या राम मंदिर पहुंचने की उम्मीद है आज काशी पहुंचने पर भोजूबीर स्थित उदय प्रताप कॉलेज के पास कॉलेज के अध्यक्षसुधीर सिंह अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष प्रतीक उपाध्याय ने हम लोग का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।