रोहित सेठ
महानगर उद्योग व्यापार समिति वाराणसी के तत्वाधान में आज प्लानर इण्डिया (हथुआ मार्केट) में अंतरिम बजट 2024 पर परिचर्चा की गई , जिसमे बजट से उद्योगी एवं व्यापारिओ को क्या क्या मिला उसपर विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।
बजट से महिला ,ग़रीब , किसान एवं युवाओं को वरीयता दी गई ,अगले पाँच वर्षों में २ करोड़ अतिरिक्त मकान बनाने , सौर ऊर्जा प्रणाली पर छूट देने ,वित्त वर्ष २००९-१० तक अवधि से ₹२५०००.०० एवं २०१०-११ से २०१४-१५ तक के ₹१० हज़ार तक बकाया प्रत्यक्ष करो की माँग को वापस लेने की सराहना की गई किंतु खुदरा एवं मध्यम वर्गीय व्यवसाइयो के लिए कोई राहत न मिलने से निराशा प्रकट की गई एवं अगले वित्तीय वर्ष २०२४-२५ में आयकर की नई धारा ४३ बी में सभी भुगतान को ४५ दिनों के अंदर चुकता की बाध्यता के कारण व्यापार में काफ़ी समस्या प्रकट हो जाएगी इसका पूर्णतया विरोध किया गया ।
जिसमे प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि श्री (प्रिन्स कुमार जी (एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -1) ,श्री ए के दोहरे (जॉइंट कमिश्नर जीएसटी) विशिष्ट अतिथि चार्टर्ड एकाउंटेंट श्रीमती जमुना शुक्ला ( भू. सेक्रेटरी ऑफ़ आल इंडिया टैक्स प्रैक्टिसनर ), वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता श्री आनंद पाण्डेय (चेयरमैन IFTIA फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया टैक्स प्रैक्टिसनर , चार्टर्ड एकाउंटेंट श्रीमती सोनिया अग्रवाल,GST के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शरद त्रिपाठी एवं अधिवक्ता श्री अजय सिंहसंरक्षक श्री नारायण खेमका अध्यक्ष प्रेम मिश्रा अशोक जायसवाल पंकज अग्रवाल डॉक्टर अंजना मिश्रा ,सोमनाथ विश्वकर्मा ,रजनीश कन्नौजिया,संजय सिंह ,गोकुल शर्मा ,अजय गुप्ता विजय नारायण कपूर, कौशल तिवारी,रामभजन अग्रहरि, शैलेश जायसवाल , दीपक वासवानी राजन जायसवाल,सुजीत गुप्ता ,रमेश यादव प्रतीक शर्मा , मनोज जायसवाल अशोक कसेरा , श्रीकृष्ण चरण अग्रवाल ,मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान आदि लोग उपस्थित रहे |
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम मिश्रा एवं संचालन महामंत्री अशोक जायसवाल ने किया ।