दूसरे बैच के लिए ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र में दिनाँक प्रवेश प्रारम्भ–

रोहित सेठ

तीन माह, छ: माह एवं एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में शाम को ऑनलाइन अध्ययन–

इस केंद्र की वेबसाइट https://ssvvostc.ac.in/ संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है— कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा.

ज्योतिष शास्त्र के मूल तत्वों की जानकारी होने से समाज में फैले अंध विश्वास को समाप्त करने में सहायक होगा-

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय ,वाराणसी में ऑनलाइन संस्कृत ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की गई है। इसके अंतर्गत एक बैच प्रारम्भ कर दिया गया है।वर्तमान में देशभर से लोगों की माँग पर पुनः दूसरा बैच संचालित किया जा रहा है। जिसमें भाषा शिक्षण, कर्मकांड, ज्योतिष एवं कुंडली विज्ञान, वास्तु विज्ञान और योग विषय/ पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने हेतु प्रवेश खोलकर प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।जो लोग इसमें प्रवेश लेने के इच्छुक हों वे लोग ऑनलाइन माध्यमों से दिनाँक 28 फरवरी तक निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर प्रवेश ले सकते हैं।
ऑनलाइन संस्कृत ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने का अवसर–
कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन संस्कृत ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय से सीधे जुड़ने एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के मूल तत्वों से परिचित होने का अवसर सिद्ध होगा। ज्योतिष शास्त्र के मूल तत्वों की जानकारी होने से समाज में फैले अंध विश्वास को रोकने में सहायक सिद्ध होगा।

दिनांक 28 फरवरी 2024 तक प्रवेश की अंतिम तिथि–

इसके निदेशक प्रो रमेश प्रसाद ने बताया कि संस्कृत शास्त्रों पर आधारित 3 महीना, 6 महीना और 1 साल का डिप्लोमा का ऑनलाइन पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका प्रवेश हेतु आवेदन पत्र दिनाँक 28 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन नामांकन किया जा सकता है।

इस पाठ्यक्रम में देश विदेश एवं गृहणियों को अध्ययन करने का सुनहरा अवसर–
इस कोर्स का लाभ देश के हर वर्ग को मिलेगा।इसके साथ ही विदेशों में रह रहे इच्छुक लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. घर में रहने वाली गृहणियों को भी इस पाठ्यक्रम में अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होगा.
10 वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी प्रवेश ले सकेंगे—
इस कोर्स में एडमिशन के लिए संस्कृत की अनिवार्यता भी नहीं होगी। 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो चाहे रजिस्टर्ड होकर जुड़ सकेंगे। इसकी कक्षाएं शाम को चलेंगी। इस कोर्स में 3 और 6 महीने का सर्टिफिकेट और एक वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। ऑनलाइन संस्कृत ट्रेनिंग सेंटर में लैब और क्लासेज काफी मॉडर्न बनाए गये हैं।

ऑनलाइन नामांकन के लिए सर्टिफिकेट कोर्स 1000 रुपये एवं डिप्लोमा का 2000 रुपये फीस जमा होंगे–

इस कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है। 03 महीने और 06 महीने के कोर्स(सर्टिफिकेट)
के लिए 1000 रुपए और 01 वर्षीय डिप्लोमा के लिए 2000 रुपए•
ऑनलाइन खाता संख्या–
शुल्क हेतु खाता संख्या 7260715115 IFSC IDIB000V510 में ऑनलाईन जमा कराना अनिवार्य है।
विस्तृत विवरण इस
वेबसाइट पर https://ssvvostc.ac.in/ से प्राप्त किया जा सकता है.

इस कोर्स में 05 सब्जेक्ट की होगी पढाई–

भाषा शिक्षण, कर्मकांड, ज्योतिष एवं कुंडली विज्ञान, वास्तु विज्ञान और योग विषय/ पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी।
ऑनलाइन परीक्षा और प्रमाणपत्र मिलेंगे–
निर्धारित पाठ्यक्रमों के अध्ययन के उपरांत नियत समय पर परीक्षा एवं अभ्यर्थियों को परिणाम/प्रमाणपत्र ऑनलाइन ही प्राप्त होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!