रिपोर्ट विकास तिवारी
बेटियों- महिलाओं के कल्याण के लिए मोदी जी व योगी जी की सरकार कई योजनाएं लायी है: अनुप्रिया पटेल
हालिया में 320 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न
मीरजापुर। 27 जनवरी 2024
जनपद के हलिया विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम मवई कला पंचशील महाविद्यालय के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा 320 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने उपस्थित होकर नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद व सुखद, प्रेममय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र की मोदी जी की सरकार व प्रदेश की योगी जी की सरकार ने बेटियों के कल्याण के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना, शौचालय जैसी सुविधाएं दी। आवास का मालिकाना हक दिया एवं नारी की गरिमा की रक्षा के लिए शौचालय दिया। पेय जल की समस्या से निदान के लिए हर घर जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति की। इसी तरह प्रदेश की लोकप्रिय योगी जी की सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सीएम बाल सेवा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के जरिए बेटियों और महिलाओं का कल्याण हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इन्हीं योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना। हमारी बेटियां पढ़े- बढ़े, इसलिए आज सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार 51000 रुपये का सहयोग कर रही है। श्रीमती पटेल ने कहा कि कोई भी योजना जनता के सहयोग के बगैर पूरी नहीं हो सकती है। आज के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहयोग एवं शामिल होने के लिए आप सभी का अभिनंदन।
इस दौरान गरिमामय उपस्थिति में छानबें विधायक श्रीमती रिंकी कोल, ब्लॉक प्रमुख जयन्त सरोज, राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत सिंह पटेल, प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ, प्रदेश सचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव छात्र मंच दिलीप सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष तुलसीदास पाल, जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, जोन अध्यक्ष डॉ श्याम कुशवाह, शशिकांत सिंह, विकास सोनकर, मार्तंड सिंह, सूरज मौर्य, सुख्खी सिंह, राजेश मौर्य, ताराचंद अग्रहरि व संचालक जिला महासचिव लाल जी मौर्य आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।