रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर में हर साल की तरह इस साल भी जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा विकास भवन पथरिया के पास रविदास मंदिर के प्रांगण में जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाया साथ ही साथ सभी पदाधिकारी ने एक संदेश देते दिया 26 जनवरी के दिन भारत में देशवासियों को भारत का संविधान से स्वतंत्र होकर जीने का अधिकार संविधानिक कानून प्राप्त हुआ था और सभी भारत देशवासी आपस में मिलजुल कर और देश के नियम कानून को बरकरार बनाए रखें कार्यक्रम में उपस्थित फिरोज अहमद राजकुमार चतुर्वेदी विधि सिंह कमलेश सोनकर मो जाबिर वकील अहमद संजय उमर अशोक गुप्ता अली अहमद वारसी आलोक केसरवानी ओमप्रकाश प्रजापति आकाश जायसवाल ओम प्रकाश यादव राजीव भारती शोएब अंसारी प्रमोद गुप्ता राजेश गौतम शहजाद अली वारिस अली इंतजार खान रेखा गुप्ता दीपा वर्मा पूनम केसरी मोहम्मद शरीफ मुस्ताक अहमद अवधेश मौर्य कमलेश कुमार भारती अनीता गुप्ता तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे