75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मीरजापुर में भव्य रैतिक परेड एवं देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित –

रिपोर्ट विकास तिवारी

दिनांक 26.01.2024 को 75वां गणतन्त्र दिवस पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” की अध्यक्षता में पुलिस लाइन मीरजापुर में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर पुलिस लाइन मीरजापुर को विभिन्न प्रकार के फूलों, गुब्बारों तथा रंगो/रंगोली से सजाया गया । इस अवसर पर पुलिस कर्मियों तथा पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं द्वारा रैतिक परेड का प्रदर्शन किया गया । स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया ।
पुलिस लाइन मीरजापुर मे आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार, श्री आशीष पटेल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड की सलामी (मान प्रणाम) ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” एवं परेड कमाण्डर प्रथम “अनिल पाण्डेय”, पुलिस उपाधीक्षक के साथ सुसज्जित वाहन पर सवार होकर रैतिक परेड का निरीक्षण किया गया । इस कार्यक्रम में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल “डा0 मुथु कुमार स्वामी बी”, पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” व मा0 जनपद न्यायाधीश के अतिरिक्त जनपद के विशिष्ट महानुभाव, प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिकों, स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों के अतिरिक्त विशाल जनसमूह उपस्थित रहा । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा रैतिक परेड को सत्यनिष्ठा, स्वतंत्रता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलायी गयी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किए गए “पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय” के “प्रशंसा चिन्ह प्लैटिनम” से मुख्य अतिथि मा0कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार, श्री आशीष पटेल द्वारा सम्मानित किया गया ।
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 का उत्कृष्ट सेवा पदक गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया  पुलिसकर्मियों के नाम-
1- मुख्य आरक्षी विनोद कुमार सिंह
2- मुख्य आरक्षी मो0 फिरोज अली
3- मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार
              पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किये गये पुलिसकर्मियों के नाम-
1- मुख्य आरक्षी चालक मुन्ना राजभर
2- मुख्य आरक्षी स0पु0 श्रीनिवास राय
3- मुख्य आरक्षी ना0पु0 शिवपूजन सिंह
              अपर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0-112 लखनऊ द्वारा डायल 112 आपात सेवाएं अन्तर्गत जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया –
1- कमाण्डर रामपाल निषाद
2- कमाण्डर विनोद कुमार गोस्वामी
3- कमाण्डर अतीक अहमद
4- पायलट प्रदीप विश्वकर्मा
5- पायलट संजय मौर्या
6- पायलट संतोष सिंह
उपरोक्त के अतिरिक्त पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड पर जनपद के विभिन्न् स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।  सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बालक-बालिकाओं को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुरुस्कार व उपहार भेंट किये गये । पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन व संचालन हेतु सर्व सम्बन्धित को बधाई व शुभकामनाऐं दी गयीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!