रोहित सेठ
वाराणसी। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई सड़क चौराहा स्थित लंगड़े हाफिज मस्जिद के पास गंगा काशी रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन सारिका जीनत के द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रेस्टोरेंट के अधिष्ठाता शेख मोहम्मद आजम ने बताया कि हमारे यहां शुद्ध शाकाहारी भोजन के अलावा स्टार्टर, चाइनीस के साथ-साथ साउथ इंडियन एवं नॉर्थ इंडियन भोजन के अलावा हमारे खास व्यंजन में पनीर पंजाबी है जो दिल्ली के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार की जाती है। हमारे यहां होम डिलीवरी की भी सुविधा स्विग्गी एवं जोमैटो के द्वारा उपलब्ध है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हमारे यहां लोग बर्थडे पार्टी किटी पार्टी एवं अन्य कार्यक्रम भी कर सकते हैं जिसकी सारी सुविधा हमारे यहां उपलब्ध है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अमान सिद्दीकी,रुबी ख़ान,जय श्रीवास्तव, इमरान अहमद,रईफ सिद्दीकी, सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।