आजादी के महासंग्राम के अप्रतिम योध्दा और देश के महानायक थे नेता जी सुवाष चन्द्र बोस जी।  

आजादी के महासंग्राम के अप्रतिम योध्दा और देश के महानायक थे नेता जी सुवाष चन्द्र बोस जी।

 

रोहित सेठ

 

वाराणसी, 23 जनवरी। नेता जी सुवाष चन्द्र बोस आजादी के महासंग्राम के अप्रतिम योध्दा और ऐसे महानायक थे जिनके आवाह्न ने लाखों आजादी के दिवानों को अनुप्राणित करके आजाद हिन्द फौज का सिपाही बना दिया था ।

उक्त विचार आज ईंगलिसियालाइन स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा नेता सुवाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर उनको श्रध्दापूर्वक याद करते हुये वक्ताओं द्वारा ब्यक्त किया गया । वक्ताओं आगे कहा कि नेता जीp ने दूसरे देश की धरती पर आजाद हिन्द फौज खड़ी करके एक ऐसा अनूठा इतिहास रचा था जैसा दुनियां के किसी देश का कोई स्वतंत्रता सेनानी आज तक नहीं कर सका है । उनकी हुंकार *तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा * पर लाखों लोग आजाद हिन्द फौज में सम्मिलित होकर अपने आपको देश के लिये आत्मार्पित कर दिया था । वो विलक्षण प्रतिभा और अनुपम शौर्य के पुंज थे उनके पास अद्भुत नेतृत्व क्षमता , गजब का रण कौशल और अनूठा ओज भरा रहता था, उनकी एक एक बात पर लोग अपने आपको देश के लिये न्यौछावर करने को तत्पर हो जाते थे, उनके इस अनोखी योग्यता के ही कारण उन्हें *नेता जी*जैसा महान खिताब मिला था ।भारत माता के ऐसे महान नायक के महानतम योगदान को ये देश कभीं विस्मृत नहीं कर पायेगा ।

विचार गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता पंडित विजय शंकर पाण्डेय ने और संचालन फाउंडेशन के सचिव बैजनाथ सिंह ने किया गोष्ठी में विचार प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से सर्वश्री राधेलाल एडवोकेट, राधेश्याम सिंह, डॉक्टर प्रेम शंकर पाण्डेय, भूपेंद्र प्रताप सिंह, मनोज चौबे, महेन्द्र चौहान, आनन्द मिश्रा, सुशील सोनकर, ब्रह्म देव मिश्रा, संजय तिवारी, पुनीत मिश्र, मोहम्मद अरशद, अशोक कुमार पाण्डेय, सुवाष राम, निशांत ओझा, पिन्टू शेख ,पंकज मिश्र कमल पटेल आदि रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!