*विंध्य क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी ने प्लास्टिक को लेकर दुकानदारों को किया जागरूक*
रिपोर्ट विकास तिवारी
*जगह जगह नाली के अंदर रखे दुकानदारों से से खुश नजर आए अधिशाषी अधिकारी*
*कुछ दुकानें जो नाली के बाहर थे उन्हें अंदर करने के लिए निर्देशित किया तथा दुकान के सामने एक कूडादान रखने के लिए भी निर्देश*
विंध्याचल। शनिवार को सुबह मां विंध्यवासिनी धाम में जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिशाषी अधिकारी जी लाल ने दुकानदारों को जागरूक करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा दुकान के सामने कूडादान रखने के लिए निर्देशित किया तो वही पुरानी वी आई पी मार्ग पर नाली के अंदर र्रखे दुकानों से बहुत खुस हुए और जो कुछ दुकाने नाली के बाहर रखे थे उन्हें चेतावनी देते हुए यह कहा गया कि पुनः दुकान का कोई भी सामान बाहर रखा हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाएगा। वैसे जगह जगह दुकानें नाली के अंदर ही दिखाई पड़े थे।
इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम संजय सिंह जी,सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज सेठ जी प्रभारी सफाई इंस्पेक्टर संजय श्रीवास्तव जी व अन्य लोग उपस्थित रहे।