सारा में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्नl

सारा में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्नl

रोहित सेठ वाराणसी

वाराणसी। आज दिनांक 29 दिसंबर 2023 को संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों हेतु आयोजित त्रि-दिवसीय दिवसीय सिमुलेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जनपद वाराणसी के तकरीबन 1250 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आईआईटी चेन्नई तमिलनाडु के प्रशिक्षकों डॉ शिवा सुब्रमण्यम तथा पी नागराजन द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वाराणसी श्री एस राज लिंगम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक जी उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में माननीय मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय ने इस कार्यक्रम को काशी तमिल संगम की एक कड़ी के रूप में चिन्हित किया तथा इसके सफल आयोजन पर विद्यालय की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। ज्ञातव्य है कि यह कार्यक्रम शिक्षा में आभासीय तकनीकी के माध्यम से बच्चों को अनुभव परक तथा प्रायोगिक शिक्षा देने हेतु एक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम रहा जिसमें दक्षता के उपरांत भौतिक प्रयोगशालाओं के अभाव में भी प्रयोग शिक्षा देना संभव हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय नहीं यह भी जानकारी दी की वाराणसी जनपद में लगभग 100 कंपोजिट विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है जहां पर इस सिमुलेशन ट्रेंनिंग का लाभ बच्चों को अवश्य मिलेगा।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अविनाश पाण्डेय जी ने किया तथा विद्यालय की प्रबंध निदेशक डॉ दिव्या सिंह ने इस सफल आयोजन पर बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी तथा विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!