श्री हरिशचंद्र बालिका इंटर कालेज की दस छात्राओं ने काशी-तमिल संगमम में सीबीसी की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार 

श्री हरिशचंद्र बालिका इंटर कालेज की दस छात्राओं ने काशी-तमिल संगमम में सीबीसी की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार

 

रिपोर्ट रोहित सेठ Varanasi

 

वाराणसी 27 दिसम्बर 23

नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम स्थल पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ की ओर से “हमारा संकल्प विकसित भारत, काशी एवं तमिल संस्कृति, तमिल स्वतंत्रता सेनानी और सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित महापुरुषों के जीवनी पर आधारित चित्र प्रदर्शनी में निरंतर हो रही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के क्रम में आज भी केंद्रीय संचार ब्यूरो वाराणसी द्वारा पहली पारी में श्री हरिशचंद्र बालिका इंटर कालेज, वाराणसी की छात्राओं के मध्य हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दस छात्राओं क्रमशः गरिमा गुप्ता, मुस्कान, आयुषी,साक्षी, खुशबु, कोमल चौरसिया, नाजफातिमा, आलिया परवीन, अन्नपूर्णा और सना परवीन ने प्रश्नों का सही उत्तर दिया l इन्हे केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया l दूसरी पाली में देहरादून पब्लिक स्कूल पड़ाव, वाराणसी के विद्यार्थियों के बीच और जनसामान्य दर्शकों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई जिसमें सृष्टि, उज्ज्वल मौर्या, समीक्षा सिंह, प्रीति निषाद,रोशन प्रजापति और दर्शकों में खुर्शीदा खातून, कशिश, पिंकी, प्रियंका देवी और मुंबई से आयीं सुनीता को पुरस्कार प्रदान किया गया l प्रश्नोत्तरी का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी, डॉ लालजी ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!