विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणो को केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना बारे में दी गयी जानकारी

रिपोर्ट:विकास तिवारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणो को केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना बारे में दी गयी जानकारी

मीरजापुर 19 दिसम्बर 2023- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए दिनांक 21.11.2023 से 26.01.2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में जनपद के 07 विकास खण्डों के कुल 14 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सम्पन्न हुआ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आयोजित चौपाल में विभिन्न लाभार्थियों से उनकी सफलता की कहानी की जुबानी सुनाई गई रीता देवी निवासी गोठौरा ने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास मिला है, इससे पहले कच्चे मकान में रहती थी जिससे काफी कठिनाई होती थी अब कोई दिक्कत नही है, मैं मा0 प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देती हूॅं। गोठौरा निवासी मेवा लाल ने बताया कि मेरा राशन कार्ड बना है और कोटेदार से राशन मिल रहा है इससे मुझे अपने परिवार के भरण पोषण में कोई कठिनाई नही हो रही हैं, मै प्रदेश सरकार को धन्यवाद देता हूॅं।

विकास खण्ड नरायनपुऱ में ग्राम पंचायत नियमापुर खुर्द, बेला, विकास खण्ड-सिटी में ग्राम पंचायत जिउती, गुरूसण्डी, विकास खण्ड मझवा में ग्राम पंचायत, मितई, गोतवा, विकास खण्ड-राजगढ़ के ग्राम पंचायत ददरा, सेमरा बरही, विकास खण्ड छानबे, के ग्राम पंचायत जासा बघौरा, सिंधुरिया, विकास खण्ड हलिया के ग्राम पंचायत बसौरा, बेदुर, एवं विकास खण्ड- जमालपुर के ग्राम पंचायत गोठौरा, सकरोड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम आयोजित हुआ। जनपद के 14 ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्बन्धित नामित नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में की गयी। सभी 14 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा 05 स्टाल लगाये गये, उन स्टालों पर प्रदर्शन के साथ ही उपस्थित जन समूह को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी तथा आन स्पाट पंजीयन आन लाइन आवेदन की कार्यवाही की गयी। विभिन्न सांस्कृतिक गति-विधियां आयोजित की गयी। आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत/ग्राम प्रधान सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी/ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनता सहित कुल प्रतिभागियों की संख्या 7043 रही है। इस प्रकार ग्राम पंचायतों में मा0 जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यकम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!