शहनाई-शंख, घंट-घड़ियाल एवं डीजे संग नगर मे निकली  राममंदिर पूजित अक्षत कलश यात्रा

रिपोर्ट: विकास तिवारी

शहनाई-शंख, घंट-घड़ियाल एवं डीजे संग नगर मे निकली  राममंदिर पूजित अक्षत कलश यात्रा

हजारो राम भक्त हुए शामिल, जय श्री राम के उद्घोष से गुंजित हुई गगनमंडल

जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया गया कलश यात्रा का स्वागत

मिर्जापुर।

सोमवार, 18 दिसंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अयोध्या से पूजित अक्षत कलश विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय इम्लहा नाथ मंदिर दक्षिण फाटक लालडिग्गी से धूमधाम से निकाली गयी। शहनाई-शंख, घंट-घड़ियाल एवं डीजे संग नगर के हजारो रामभक्त श्री राममंदिर पूजित अक्षत कलश यात्रा के संग निकले। इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष से गगनमंडल गुंजित होता रहा।नगर वासियो द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

कलश यात्रा इमलहानाथ मंदिर से प्रारम्भ होकर मुकरी बाजार, गुडहट्टी चौराहा, तुलसी चौक, पेहटी चौराहा, डकीनगंज, तेलिया गंज से मुड़कर अनगढ़ रोड से होते हुए केशव धाम संघ कार्यालय पर समापन हुआ। जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत संघचालक अंगराज सिंह जी, विभाग संघचालक एडवोकेट तिलकधारी जी, सह विभाग जिला संघचालक धर्मराज जी, जिला संघचालक शरद चंद्र उपाध्याय जी, केशव तिवारी जी, नगर संघचालक अशोक कुमार सोनी जी, नगर कार्यवाह लखन जी, प्रदीप पाण्डेय जी आदि ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विचार परिवार के कार्यकर्ता ने जय श्री राम का उद्घोष किया।

कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष विद्या भूषण दूबे जी एवं जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ने कहा कि राममन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी, जिसमें पूरे भारत के प्रत्येक घर मे अयोध्या से पूज्य सन्तो द्वारा पूजित अक्षत का वितरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होगा। उसी पूजित अक्षत को कार्यालय से पूरे जिले में वितरण हेतु संघ कार्यालय लाया गया। जिसमे बड़ी संख्या में हिन्दू समाज का जनमानस उपस्थित होकर यात्रा मे शामिल हुआ।

इस अवसर पर पूज्य संत योगानंद जी, शिवधारी जी महाराज, विष्णु हरि जी एवं तमाम साधु संतो के साथ विभाग प्रचारक प्रतोष जी, जिला प्रचारक धीरज जी, विभाग संगठन मंत्री विहिप अमित जी, नगर अध्यक्ष राज महेश्वरी जी, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सोहन लाल श्रीमाली जी, चेयरमैन श्यामसुंदर केशरी, सभासद अलंकार जायसवाल, राधेश्याम गुप्ता, नीरज गुप्ता, जिला सयोजक बजरंग दल प्रवीण मौर्य जी, सह संयोजक पवन उमर जी, गौरव ऊमर जी, विमलेश अग्रहरि जी, कवि सिंह जी, शोभित, संजय अग्रहरि, त्रिलोकी, आयुष, श्याम, प्रचार प्रसार प्रमुख अरविन्द सारस्वत के साथ हजारों कार्यकर्ता उपस्थित सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!