रिपोर्ट: विकास तिवारी
आबकारी, स्टाम्प, वाणिज्य कर, परिवहन एवं विद्युत सी0एम0 डैशबोर्ड पर कम प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने
नाराजगी व्यक्त करते हुये अगले माह रैंेक में सुधार करने का दिया निर्देश
धारा-80 एवं धारा 24, 34 के तीन से पाॅच वर्ष तक के मुकदमों का निस्तारण करने का निर्देश
कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा में जिलाधिकारी सम्बन्धित अधिकारियों
को वसूली के लक्ष्य को बढ़ाने का दिया निर्देश
मीरजापुर 18 दिसम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर, राजस्व वसूली एवं सी0एम0 डैशबोर्ड के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सी0एम0 डैशबोर्ड पर रैंक खराब होने पर जिलाधिकारी द्वारा आबकारी , स्टाम्प, वाणिज्य कर, परिवहन एवं विद्युत के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अगले माह अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। वाणिज्य, स्टाम्प व परिवहन में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने का निर्देश देते हुये कहा कि खनिज विभाग, ए0आर0टी0ओ0 के द्वारा गाड़ियो के प्रवर्तन कार्य के दौरान वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी देते हुये साथ रखे तथा संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्य चलाते हुये शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करे। विद्युत विभाग के द्वारा आर0सी0 को मिलान कराने का निर्देश देते हुये कहा कि अभियान चलाकर बकायेदारो को नोटिस देते हुये विद्युत वसूली सुनिश्चित करायें। उन्होने धारा-34, 24 व धारा-80 में तीन से पाॅच वर्ष तक लम्बित मुकदमों को प्राथमिकता पर निस्तारण करने का निर्देश सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदारो को दिया तथा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल व मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह को निर्देशित करते हुये कहा कि वे अपने स्तर से तहसीलवार लम्बित मुकदमों की समीक्षा साप्ताहिक रूप से करें। बैठक में खन्न, वादो का निस्तारण, राजस्व वसूली, सिचाई, सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्राप्त श्रेणीवार समीक्षा की गयी तथा अगले माह सी0एम0 डैशबोर्ड पर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश देते हुये कहा कि रैंक खराब होने वाले विभागो के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, चुनार चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, लालगंज भरत लाल सरोज, सभी तहसीलदार, नायाब तहसीलदार व अन्य सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।