थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार

RIPORT VIKASH TIWARI

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः24.10.2023 को उप-निरीक्षक रामनाथ सिंह मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी नारद पुत्र बाबूनन्दन निवासी जयपट्टी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2. थाना हलिया पुलिस द्वारा 850 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।


उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः23.10.2023 को उप-निरीक्षक रवि प्रकाश मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त अमलेश कोल पुत्र सजावल कोल निवासी पतार कलां चौकी थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के पास से बैग में रखा हुआ 850 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर मु0अ0सं0-154/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा बरामद मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP63AU1767 का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।

3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर-01
थाना विन्ध्याचल-04
थाना को0देहात-05
थाना पड़री-06
थाना जिगना-02
थाना चुनार-01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!