नगर पालिका की लापरवाही किराया वसूले गें चोखा,साफ-सफाई में धोखा

SULTANPUR UP

सुलतानपुर शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके रोड़वेज बस स्टाप का मामला है,यहां से प्रतिदिन जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वीआईपी का आना-जाना रहता है,रोड़वेज परिसर से सटाकर नगर पालिका ने दर्जनों दुकाने बनाई है,इन दुकानों से नगर पालिका परिषद लाखों रू.किराए के रूप में वसूल करती है,परंतु साफ-सफाई के नाम पर दुकानदारों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है,बरसात के मौसम में गंदा पानी का जमाव हो जाता है,दुकानदारों तक ग्राहकों का पहुंचना मुश्किल हो जाता है,गंदा पानी सडांध मारने लगता है,परंतु पालिका जानकर अंजान बनी हुई है,दुकानदारों की माने तो दुकानों के सामने पालिका द्वारा नाली बनाई गई है,नाली कूडे़,करकट से भर गई है,पानी निकलने की व्यवस्था ना होने के चलते दुकानों के सामने पानी का ठहराव बना रहता है,जिसके चलते कारोबार पर असर पड़ता है,बहरहाल इस संबध में अधिशाषी अधिकारी से बात हुई तो उन्होनें दिखवाने व नाली को अतिशीघ्र साफ करवाने की बात कही,परंतु अभी तक ईओ नगर पालिका द्वारा ना सफाई करवाई गई और ना ही इसकी सत्यता की जांच कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!