जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की तीसरी बैठक हुई आयोजित।

SULTANPUR UP

सुलतानपुर 18 अप्रैल/शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा समिति की कुल 12 बैठक आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की तीसरी बैठक आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ई-रिक्शा का रूट प्लान निर्धारित करने, कृषि ट्रॉलियों पर बैन, राजमार्गों पर दुर्घटना के दृष्टिगत ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने, दुर्घटना के बाद प्रथम घण्टे (गोल्डेन हावर) में मिलने वाले इलाज, स्कूल बसों के वाहन चालकों को प्रशिक्षित करने, ट्रैफिक रूल का पालन कराने, हेल्मेट लगाने सहित आदि जैसे- मुद्दों पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रत्येक बिन्दुओं पर नजर रखी जाय, ताकि दुर्घटनाएं कम हों।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नन्द कुमार, ई0ई0पी0डी0 पीडब्ल्यूडी, संतोष मणि तिवारी, डी0आई0ओ0एस0 सत्येन्द्र कुमार सिंह, नव नियुक्त क्षेत्राधिकारी सौरभ सामत, यात्रीकर अधिकारी अश्वनी उपाध्याय, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक सुलतानपुर लक्ष्मीकान्त, यातायात प्रभारी अनूप कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य, अध्यक्ष सुरक्षा संगठन बलदेव सिंह, यूपीडा राम जगत तिवारी, सहा0 अध्यापक पीपरी रोहित सिंह, प्राधानाध्यापक पीढ़ी गुरूदयाल यादव, ट्रक यूनियन अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!