थाना बल्दीराय प्रांगण में आगामी त्यौहार सुरक्षा दृष्टिगत पीस कमेटी की हुई बैठक त्यौहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना हम सब का कर्तव्य- उपजिलाधिकारी

SULTANPUR

सुलतानपुर-आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु बल्दीराय थाना प्रांगण में एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। इस बैठक में उपस्थित क्षेत्र के ग्राम प्रधान व सामाजिक जन व जिम्मेदार लोगों को उपजिलाधिकारी व थानाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि महाशिवरात्रि और होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सभी जनों को मनाने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पर्व पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी । जिस स्थान पर भी मेले का आयोजन रहेगा वहां पुलिस बड़ी सतर्कता रखेगी और किसी के द्वारा कोई उपद्रव होता है तो ध्यान रहे ऐसे उपद्रियों के विरुद्ध पुलिस बड़ी सख्ती से निपटेगी ताकि दुबारा वो ऐसा करने के लिए सौ बार उन्हें सोचना पड़े। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा की सभी धर्म के लोग भाईचारा बनाये रखे जिससे प्रेम पूर्वक त्यौहार को मनाया जाए और बाहर अच्छा संदेश जाए। और आगे ये भी कहा कि सभी ग्रामप्रधान को ये सूचित किया जा रहा कि अगर उनकर ग्रामसभा में किसी व्यक्ति पर संदेह हो या अपराध में पूरी तरह सम्मिलित हो और उसे ये भय हो कि इसके द्वारा त्त्यौहारों में बाधा आ सकती है तो ऐसे अपराधियों का नाम ग्राम प्रधान गोपनीय तरीके से पुलिस को अवगत कराएं पुलिस तत्काल ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध करवाई करेगी। उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्त व थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने आये हुए सभी जनों का दिल से आभार जताया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई प्रधान व जिम्मेदार व्यक्ति व मीडिया बंधु के साथ पुलिस मय स्टाफ के साथ मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!