शासन प्रसासन द्वारा लगातार जागरूक करने के बाद भी लोग हो रहे साइबर फ्राड के शिकार, 15000 रुपये वापस पाने के चक्कर मे गवाये 3,86995 रुपये

VARANASI UP

पुलिस प्रशासन के बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग साइबर अपराध के शिकार होते जा रहे हैं
ऐसा ही एक मामला वाराणसी जिले के चौबेपुर के मुस्तफाबाद ग्राम सभा में देखने को मिला स्थानीय निवासी देवव्रत सिंह के खाते से 3 लाख 86 हजार 995 रुपये ठगों ने उड़ाए आपको बता दें कि देवव्रत सिंह ने अपने गूगल पर से अपने एक मित्र को ₹15000 भेज रहे थे तकनीकी गड़बड़ी की होने की वजह से वह पैसा किसी और के खाते में चला गया उसको वापस लाने के लिए देवव्रत सिंह ने यूनियन बैंक का फोन नंबर ऑनलाइन निकाला और उस पर कॉल भी किया और उस पर रिंग होने के बाद कॉल कट गई कुछ समय बाद उस नंबर से कॉल आई कॉल करने वाले ने बोला कि मैं यूनियन बैंक का मैनेजर बोल रहा हूं आप की क्या समस्या है इस पर देवव्रत ने बताया कि मैं गूगल पर अपने एक साथी को ₹15000 भेज रहा था दूसरे व्यक्ति को चला गया उसने कहा कि आपके मोबाइल में एनीडेस्क एप लोड करके उसका ओटीपी बताओ उससे कहने अनुसार देवव्रत ने एनीडेस्क एप डाउनलोड कर के ओटीपी बता दिया उसने कहा कि आपका पैसा वापस कर दे रहे हो उसके पश्चात लगभग एक घंटा बात करने के बाद इधर-उधर उसने बोला कि आपका पैसा आपके खाते में चला गया लेकिन जब देवव्रत ने अपना खाता चेक किया तो उसके खाते से सारे पैसे गायब से सिर्फ ₹35 बचे थे इसकी सूचना उन्होंने तत्काल इसकी सूचना यूनियन बैंक शाखा में दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!