उत्तर प्रदेश मैं कृषि उत्पादक प्रख्यात जनपद चंदौली है सीएम योगी

CHANDAULI UP

चंदौली। एक दिवसीय जनपद दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ जिले को करोड़ो की सौगात से नवाजा बल्कि कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों को भी कड़े निर्देश दिए।सीएम ने कहा कि नियमित समीक्षा की जाए कि किन थानों, तहसील व विभागों से ज्यादा शिकायतें आ रही है। इस संबंध में समुचित कार्यवाही की जाए। उन्होंने जनपद की सड़कों का तेजी से गड्ढा मुक्ति/मरम्मत के कार्य कराए जाने के कड़े निर्देश पीडब्ल्यूडी के अभियंता को दिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 6 महीने में वह चंदौली जनपद में तीन बार आने का प्रयास कर चुके थे, लेकिन कभी बारिश कभी अन्य कारणों से उन्हें यहां आने का मौका नहीं मिला, लेकिन अब जब यहां के जनप्रतिनिधियों और नेताओं के प्रयास से आए हैं तो चंदौली जनपद को लगभग 1000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात को देखकर जा रहे हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंदौली जिले में खेती और किसानों के दम पर अपनी देश और दुनिया में पहचान बनाई है। चंदौली जिले की किसानों ने अपने पुरुषार्थ के दम पर देश में अपना परचम लहराया है।

चंदौली जिले में बनने वाली मॉडल आईटीआई का भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिक्र किया और कहा कि चंदौली खुशनसीब जिलों में से एक है, जहां पर मॉडल आईटीआई का निर्माण हो रहा है। इससे यहां के युवाओं को काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की योजनाओं और मिलने वाली सुविधाओं के आंकड़े पेश किए जिससे लोग लाभान्वित हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!